RR vs MI, IPL 2020 : Rohit Sharma surpasses Raina as 2nd most capped IPL player| Oneindia Sports

2020-10-06 1,626


Mumbai Indians captain Rohit Sharma surpassed Chennai Super Kings’ Suresh Raina to become the 2nd player with most appearances in the Indian Premier League. While Raina has played 193 games in IPL, the right-handed batsman is playing his 194th on Tuesday against Rajasthan Royals. Overall, he is 2nd player in the list, only behind CSK captain MS Dhoni, who has played 195 matches.
मैदान में उतरते हुए रोहित शर्मा ने एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया है. ये रिकॉर्ड उन्होंने बल्लेबाजी में नहीं, और ना ही छक्के मारकर बनाया है. बल्कि मुंबई इंडियंस की जर्सी पहनते ही बनाया है. अब रोहित शर्मा आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने सुरेश रैना को पीछे छोड़ दिया है. रैना इस आईपीएल सीजन नहीं खेल रहे हैं. लिहाजा, रोहित शर्मा ने आईपीएल मैच खेलने के मामले में उन्हें पछाड़ दिया है. रैना ने इस लीग में कुल 193 मैच खेले हैं, लेकिन अब रोहित के नाम पर 194 मैच हो गए हैं और वो रैना के पछाड़कर दूसरे स्थान पर आ गए हैं. इस लीग में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी धोनी हैं जिनके मैचों की संख्या 195 है.

#IPL2020 #RohitSharma #SureshRaina